फॅमिली आईडी खुद करे अपडेट हरियाणा सरकार ने लागू किये नए नियम

हरियाणा सरकार द्वारा फॅमिली आईडी यानि परिवार पहचान पत्र को बनाने और अपडेट करने समेत कई ऑप्शन दिए है जिनको आप अब हरियांवासी खुद घर बैठे फ़ोन की सहायता से अपडेट कर सकते है ।

परिवार पहचान पत्र से नियमों में बदलाव

फॅमिली आईडी में आप खुद क्या बदलाव और अपडेट कर सकते है

  • नयी फॅमिली आईडी बनाना
  • जन्म तारीख और नाम में बदलाव 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • इनकम सर्टिफिकेट 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • शादी पंजीकरण प्रमाण पत्र 
  • पुराने बैंक खातों का वेलिडेशन 
  • इनके समेत कई सरकारी कार्य आप खुद घर बैठे फॅमिली आईडी से कर सकते है ।

 

how to add member in family id ,how to download family id in haryana, Family id update समेत कई परेशानियों को अब दूर किया जा सकेगा ।

खुद नया परिवार पहचान पत्र (Family ID)कैसे बनाये ?

हरियाणावासी जिसका अभी तक PPP परिवार पहचान पत्र नहीं बना वो खुद अपना परिवार पहचान पत्र यानि फॅमिली ID बना सकता है उसको वह कुछ स्टेप में बना सकता है । खुद या जॉइंट फॅमिली से अलग बनाने के  लिए ये नियम लागू किए गए है ।

  1. फॅमिली आईडी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  2. Official Website –https://meraparivar.haryana.gov.in/
  3. सिटीजन लॉगिन के ऑप्शन में जाना है जो आपको कुछ इस तरह का दिखेगा
  4. ppp family id new registration
    ppp family id new registration

     

  5. आपके पास PPP नहीं है तो आप नो पर क्लिक करे
    ppp family id new registration
    ppp family id new registration

     

  6. आधार डिटेल से चेक करने के बाद आप अपनी डिटेल हर कर परिवार पहचान पत्र बना सकते है ।

इसी तरह ऊपर डी गयी सभी सरकारी कार्यो में अब हरियाणा सरकार ने छूट दे दीं है जिससे अब खुद परिवार पहचान पत्र की सहायता से इन् सुविधाओं का फायदा उठा सकते है ।

अन्य सुविधाओ के लिए आप इन् सरकारी वेबसाइट पर जा सकते है
  • पुरानी आईडी में नाम व जन्म तिथि में सुधार लिंक- https://meraparivar.haryana.gov.in/
  • शादी पंजीकरण प्रमाण पत्र लिंक- https://shaadi.edisha.gov.in/
  • बुढ़ापा पेंशन
    • आयु प्रमाण सत्यापन लिंक- https://hrygeneralverify.hppa.in/
    • बैंक खाता सत्यापन लिंक- https://meraparivar.haryana.gov.in/
  •  इनकम सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र. (सभी) और  पुराने बैंक खातों का Vailidation लिंक- https://saralharyana.nic.in/

आपको जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करे – Breakingnewshindi.in

हर न्यूज़ अपडेट के लिए WHATSAPP  CHANNEL में जुड़े- JOIN

 

 

Leave a comment