Delhi Police Constable Answer key 2023 : कांस्टेबल भर्ती आंसर की

DelhI Police Constable Answer key 2023: SSC स्टाफ सिलेक्शन कमिशन दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की उत्तर कुंजी यानि आंसर की को आयोग द्वारा आज Ssc.nic.in पर जारी करेगा कैंडिडेट उम्मीदवार उत्तर कुंजी, Objection Link, अंकों की गणना और अन्य विवरण डाउनलोड करने के लिए Direct Link चेक कर सकते हैं ।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के 7547 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसके लिए Answer की और रिजल्ट आज जारी होने की उम्मीद है जिसके लिए आप दिए गए लिंक से भर्ती की पूरी जानकारी या SSC.nic.in या ssc.dicialm.com पर देख पाएंगे

दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा 14 नवंबर, 16, 20, 21, 22, 23, 28, 29, 30 और 1, 3 दिसंबर, 2023 को देश भर के कई केन्द्रो पर आयोजित की गयी थी । जिसके लिए उत्तर कुंजी आज 05 दिसंबर को जारी होने की उम्मीद है ।

SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2023

कर्मचारी चयन आयोग दिसंबर 2023 के दूसरे सप्ताह में दिल्ली पुलिस उत्तर कुंजी जारी करेगा। यह उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तरों का विश्लेषण करने और अनुमानित स्कोर की गणना करने में मदद करने करेगी।

आयोग जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दिल्ली पुलिस कांस्टेबल उत्तर कुंजी डाउनलोड लिंक सक्रिय करेगा। आप इस पेज को बुकमार्क कर सकते हैं क्योंकि आयोग द्वारा अपनी वेबसाइट पर दिल्ली पुलिस रिस्पांस शीट पीडीएफ जारी करने के बाद हम आपको सूचित करेंगे

आंसर की के जरिये अपना स्कोर जांचे :- Delhi Police constable Answer key

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आंसर की से सीधा अपना स्कोर जाने कुछ पलों में जिसके लिए आपको खुद पेन पेंसिल की कोई जरूरत नहीं है आप स्कोर चेकर वेबसाइट पर जा कर अपनी डिटेल भर कर स्कोर देख सकते है ।

दिल्ली पुलिस भर्ती जानकारी :-

Recruitment OrganizationDelhi Police Recruitment cell
Post Nameconstable in delhi police & Exe
Advt No.HQ-C-1101/6/2023-C2
Vacancies7445 ( new update – 13000 approx)
Salary/ Pay ScaleRs. 5200- 20200 + 200 gp
Job LocationAll India
Last Date to ApplyMarch 20, 2023
Mode of ApplyOnline
CategoryDelhi Recruitment
Official Websitessc.nic.in
Join Telegram GroupTelegram Group

अपनी आंसर की चेक करेक्लिक करे 

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल वेकन्सी
Delhi Police Constable 2023 vacancy detail
Delhi Police Constable 2023 vacancy detail

दिल्ली पुलिस कटबले में कुल 7547 पदों के लिए भर्ती है जिनमे कांस्टेबल (EXE) मेल पदों के लिए 4453 पदों के लिए आवेदन मांगे थे इससे अलग महिला कांस्टेबल के लिए  2491 और कमांडो और EX_Serviceman के लिए 266 और 337 पदों के लिए भर्ती जारी की गयी थी ।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आयोग द्वारा भर्ती को जल्द पूरा किया जायेगा जिसमे अब रिजल्ट के बाद PET/PST टेस्ट होगा जिससे कैंडिडेट की शारीरिक क्षमता देखि जाएगी जिसके लिए आयोग जल्द सूची जारी करेगा और भर्ती में उचित उम्मीदवारों का चयन करेगा

Leave a comment