हरियाणा विधानसभा इलेक्शन 2024 के नतीजे घोसित होने पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीसरी बार बन चुकी है जिसके लिए मुख्यमंत्री के पद के लिए नायब सिंह सैनी को चुना गया है और बाक़ी पदों की और शपथ समारोह की घोषणा जल्द की जाएगी ।
हरियाणा की जनता ने इस बार इन दिग्गजों को घर बैठा दिया जिनमे बड़े बड़े नाम शामिल है जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला और इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला भी चुनावी मैदान में जीत हासिल नहीं कर पाए
हलोपा के गोपाल कांडा भी जीत हासिल नहीं कर सके ।
1. दुष्यंत चौटाला
2. अभय चौटाला
3. गोपाल कांडा
4. जेपी दलाल
5. कंवरपाल गुर्जर
6. बृजेन्द्र सिंह
7. रणजीत चौटाला
8. ज्ञानचंद गुप्ता
9. सुनीता दुग्गल
10. चिरंजीव राव
11. कमल गुप्ता
12. ओपी धनखड़
13. कैप्टन अभिमन्यु
14. उदयभान
15. भव्य विश्नोई आदि
पिछली विधानसभा में थे मंत्री और विधायक