HSSC CET 10 गुना के लिए लगी मोहर जानिये कब से होंगे आवेदन शुरू 

हरियाणा के मुख़्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज की गयी प्रेस कांफ्रेंस में बताया की Hssc CET के होने वाले एग्जाम में मेन परीक्षा में 10 गुना अभ्यर्थियों की बुलाया जायेगा जो पहले 4 गुना बुलाया जाता था इससे अलग सामाजिक आर्थिक आधार पर मिलने वाले अंक भी अब नहीं दिए जायेगे  जिसकी घोषणा आज CM नायब सिंह सैनी द्वारा की गयी। कब से होंगे आवेदन शुरू

हरियाणा CET 10 गुना संसोधन प्रस्ताव पास 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग CET के लिए काफी समय से युवाओ को इंतजार करा रहा है जिसके चलते शुक्रवार 27 दिसंबर को CET की चयन शैली पर प्रस्ताव पारित हुआ जिसमे मेन परीक्षा में 8 गुना 10 गुना और क्वालीफाई नेचर के लिए चर्चा हुई जिसके बाद 10 गुना के लिए प्रस्ताव पारित हुआ जिसकी घोषणा खुद सीएम साब ने खुद करी

इससे अलग मीटिंग में कितने अभ्यथी  युवा पंजीकरण करा सकते हैं, अगर एचएसएससी को सीईटी आयोजित कराना पड़ा तो कितने एग्जाम सेंटर की आवश्यकता होगी। किस तरह की आवश्यकता होगी। इन सभी बिंदुओं पर मंथन हुआ। आयोग को सीईटी आयोजित कराना है, चाहे खुद आयोजित करे या एनटीए या अन्य किसी एजेंसी से कराया जाए। वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। उम्मीद है कि ग्रुप सी के लिए 14-15 लाख युवा पंजीकरण करा सकते हैं जबकि ग्रुप डी के लिए 15-16 लाख युवा पंजीकरण करा सकते हैं।

कब आएगा HSSC CET Notification और कब होगी HSSC CET EXAM ?

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा CET EXAM पर संसोधन कर लिया गया है जिसमे 10 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बुलाया जायेगा इसके अतरिक्त सामाजिक और आर्थिक अंक भी नहीं दिए जायेगे जिसके बाद अब HSSC जल्द ही रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी करने वाला है जिसमे ग्रुप C और ग्रुप D के लिए आवेदन मांगे जायेगे ।

जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करे ।।

Leave a comment