Hssc Group D Result out : फाइनल रिजल्ट Haryana Group D हुआ जारी

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन ने हरियाणा ग्रुप के लिए Hssc Cet Group D का फाइनल रिजल्ट जारी करने वाली है जिसके लिए हरियाणा सरकार विभिन्न विभागों में 9 और 10 मार्च को डॉक्यूमेंट चेक कर के उन्हें विभाग वितरित करके जोइनिंग दे सकती है जिनके लिए आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in और https://adv12023.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx  पर जा कर आप अपना रिजल्ट देख सकते है । डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है

13500 पदों के लिए हरियाणा ग्रुप के रिजल्ट के बाद बेरोजगारी पर काफी असर पड़ेगा काफी अभ्यर्थी काफी समय से HSSC CET के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे ।

 क्या रहेगी Hssc Group D कटऑफ ?

अनुमानित अनुसार अभी जनरल केटेगरी की 70 से 75 तक रहेगी वही BCA वर्ग के लिए यही Cutoff 68 से 72 तक रहेगी वही SC/ST के लिए कटऑफ 62 से 65 के  बीच रहने वाली है i

फाइनल कटऑफ अभी जारी नहीं हुई जारी होते आपको अपडेट दिया जायेगा /

कैसे करे अपना रिजल्ट चेक ?

अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आप Hssc Group D की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपनी ID और पासवर्ड से लॉगिन करके अपना रिजल्ट देख सकते है जिस तरह आपने group D के लिए अपना Scorecard देखा था ।

HSSC GROUP D Result Out – Direct link

बिना सामाजिक आर्थिक अंको के होगा रिजल्ट जारी

प्रदेश में ग्रुप-डी के 13 हजार से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द आरंभ हो सकती है। ऐसे सभी युवाओं से पसंद के विभाग व निगम पहले ही मांग लिए गए हैं, जो परीक्षा में क्वालीफाई हो चुके हैं। आयोग ने योजना बनाई है कि ग्रुप-डी के लिए मेरिट में आए युवाओं को बिना सामाजिक-आर्थिक आधार के अंक दिए जॉब ज्वॉइन करा दी जाए।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के अनुसार, ऐसा निर्णय लेने से ठीक पहले आयोग ने एजी हरियाणा को पत्र लिखा है। इसमें एजी से राय ली गई है कि क्या ऐसा कर सकते हैं। यदि एजी देंगे तो बिना सामजिक-आर्थिक आधार के अता का लाभ दिए ही युवाओं को ज्वॉइनिंग दे दी जाएगी। इस योजना से 13500 में से करीब 10 हजार युवा ज्वॉइनिंग कर लेंगे। जबकि शेष युवाओं को सामाजिक-आर्थिक आधार के अंकों के साथ ज्वॉइनिंग मिल सकती है। अभी यह फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन यदि किसी तरह की कानूनी अड़चन नहीं आई तो ज्वाइनिंग हो सकती है। काबिले गौर है कि पिछले साल

अक्टूबर में ग्रुप-डी की परीक्षा ली गई थी, इसमें 13 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था। इनमें से करीब साढे आठ लाख ने परीक्षा दी थी। 13 हजार से अधिक पदों के लिए युवा ग्रुप-डी की लाइन में हैं। प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों निर्णय लिया था कि ग्रुप-डी की बजाए पहले ग्रुप-सी की भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए।

हरियाणा HSSC CET Group D Answer key हुई जारी उत्तरकुंजी करे चेक  

Leave a comment