UP POLICE Constable : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए City Intimation जारी हो चुके है जल्द ही एडमिट कार्ड भी डाउनलोड होने लगेंगे जिसके लिए आपको पूरी जानकारी दी गयी है 60244 पदों के लिए भर्ती के लिए युपी पुलिस भर्ती ने सिटी इंटिमेशन जारी कर दिए है ।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशन – UP POLICE
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए सिटी इंटिमेशन में अधिकतर अभ्यर्थियों को ग्रह जिला मिला है जिससे उन्हें परीक्षा के चलते कोई समस्या का सामना न कारण पड़े ।
https://ccp.onlinereg.co.in/cityintimation24/Login/Login इस दिए गए लिंक से आप अपना डिस्ट्रिक्ट यानि परीक्षा जिला की जानकारी प्राप्त कर सकते है ज्यादा जानकारी हेतु आप युपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट का भी इस्तेमाल करके आप जानकारी ले सकते है ।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए नोटिफिकेशन 25 दिसंबर को जारी किया गया था और आवेदन 27 दिसंबर से चालू किये गए थे और अंतिम तिथि 16 जनवरी रखी गयी और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी थी और जल्द ही अब एडमिट कार्ड जारी किया जायेगे जिससे अभ्यर्थी अपनी परीक्षा दे पाएंगे ।
अपना एग्जाम सिटी देखे- https://ccp.onlinereg.co.in/cityintimation24/Login/Login
हमारे व्हाट्सप्प चैनल से जुड़े – Join
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए 60244 पदों में जनरल श्रेणी के लिए 24102 और EWS के लिए 6024 और बैकवार्ड क्लास के लिए 16264 और अनुसूचित जाती और जनजाति के लिए 12650 और 1204 पद है ।
पदों की संख्या उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 2023-24 | ||
1 | Unreserved | 24102 |
2 | EWS | 6024 |
3 | Other backward classes | 16264 |
4 | Scheduled caste | 12650 |
5 | Scheduled tribe | 1204 |
Total | 60244 |
आवेदन के लिए उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल में 60244 पदों के लिए करीब 50 लाख आवेदन आये हुए है जिनके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड परीक्षा लेगा ।
हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ ताज़ा खबर देश दुनिया वायरल खबर आज तक न्यूज़ 24 की ताज़ा अपडेट ट्रेंडिंग न्यूज़