Uppsc RO ARO Paper Leaked : गाजीपुर में सेंटर से बाहर आये अभ्यर्थी जानिए सच्चाई

Uppsc RO ARO Paper Leak : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा लिया गया Uppsc Ro ARO का पेपर लीक हो गया है जिसके लेके आयोग ने अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं दी लेकिन कथित वीडियो जो वायरल हुई है उसके अनुसार लग रहा है की पेपर लीक हो गया है जिसकी वीडियो आप देख सकते है

उत्तर प्रदेश UPPSC समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा कल 11 February 2024 को हुई जिसको लेकर काफी छात्रों का कहना है की पेपर लीक हो गया है जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने रोष प्रदर्शित किया है लेकिन अभी तक आयोग की तरफ से कोई भी आधिकारिक ब्यान नहीं आया है

जानिए कैसे हुआ ये सब :

गाजीपुर सेंटर जहा RO/ARO का पेपर लिया जा रहा था वही अभ्यर्थियों को परीक्षा में गड़बड़ दिखी जिससे उन्हें लीक होने के बारे  में बताने लगे गाजीपुर सेण्टर के अधिकारी ( कालेज प्रशासन )अपनी गलती बता रहे है और सभी अभ्यर्थी 9:30 पर सेण्टर से बहार आ गए

इस वीडियो को कुछ कह रहे है पुराणी वीडियो है लेकिन अभी सभी को बोर्ड के जवाब का इंतजार है ।

 

आप क्या कर सकते है ?

अभी तक पेपर आउट होने का कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है,अगर किसी के फोन में पेपर के समय में या से पहले WhatsApp/Telegram पर पेपर आया हो तो वो आयोग की मेल पर सूचित करे, गाजीपुर सेंटर से कुछ गड़बड़ी की खबर आई थी जिस पर प्रशासन द्वारा संज्ञान लिया गया है ,आगे की जानकारी के लिए UPPSC की आफिशियल सूचना का इंतेज़ार करें…..

सूचना अच्छी लगी हो तो हमारे व्हस्टअप चैनल से भी जुड़ सकते है – जुड़े

 

Leave a comment