भारत में पहचान पत्र यानि वोटर कार्ड के लिए नए पंजीकरण हो रहे है वोटर कार्ड जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष हो जाएगी या 18 वर्ष से अधिक है वो अपना वोटर कार्ड का पंजीकरण तुरंत करवा ले जिसके लिए पूरी जानकारी दी गयी है
VOTER ID CARD पंजीकरण, स्टेटस और डाउनलोड
मतदाता पंजीकरण के लिए आप ऑनलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको आवेदन करना होगा लेकिन उससे पहले आप चेक कर ले आपका पहले वोटर आईडी बनी हुई है या नहीं जिसके लिए आप निम्न option में से देख सकते है ।
वोटर आईडी कार्ड जांचे :
- आप 1950 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है
- वोटर हेल्पलाइन नामक ऐप्प डाउनलोड कर सकते है
- https://electoralsearch.eci.gov.in/ इस वेबसाइट पर जा कर भी सर्च कर सकते है जिसमे आप अपने मोबाइल नंबर से, डिटेल भर का या एपिक नंबर भर कर भी सर्च कर सकते है ।
अगर आपका मतदाता कार्ड ( वोटर आईडी) नहीं बनी हुई तो आप उसके लिए आवेदन करने के लिए इन् निम्न ऑप्शन में से आवेदन कर सकते है
वोटर ID अप्लाई करे
- आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://eci.gov.in/ पर जा कर आवेदन कर सकते है या फिर प्लेस्टोर से भी आप ऐप्प डाउनलोड कर के आवेदन कर सकते है ।
new voter card registration 2024 - ऑफलाइन आवदेन के लिए आप नजदीकी मतदाता केंद्र पर जा कर आवेदन कर सकते है ।
वोटर कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज ( required Documents for voter id card)
जन्म तारीख हेतु योग्य दस्तावेज
- Birth certificate issued by Competent Local Body/Municipal Authority/Registrar of Births & Deaths
- Adhaar card
- Pan card
- Driving licence
- Certificates of Class X or Class XII issued by CBSE/ICSE/ State Education Boards, if it contains Date of Birth
- Indian Passport
निवास हेतु योग्य दस्तावेज
- 1.Water/Electricity/Gas connection Bill for that address (atleast 1 year)
- Aadhaar Card
- Current passbook of Nationalized/Scheduled Bank/Post Office
- Indian Passport
- Revenue Department’s Land Owning records including KisanBahi
- Registered Rent Lease Deed (In case of tenant)
- Registered Sale Deed (In case of ownhouse)
जरूरी दस्तावेजों में इन् सब में से 2 दस्तावेज होने जरूरी है जो आपकी पता (address) की जानकारी देने हेतु चाहिए होंगे
अपना पोलिंग स्टेशन जांचे :
आप अपना पोलिंग स्टेशन जांचने हेतु अपनी डिटेल भर कर इस वेबसाइट पर https://electoralsearch.eci.gov.in/pollingstation पता कर सकते है ।
FAQ(Frequently asked Question) : मतदाता पंजीकरण – भारत निर्वाचन आयोग
प्रश्न : वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाये ?
उत्तर :- आप अब अपनी वोटर आईडी कैसे अप्लाई कर सकते है जिसके लिए आपको इस पेज पर ऊपर जानकारी दी गयी है
प्रश्न : वोटर आईडी कार्ड कैसे अप्लाई करे ?
उत्तर : आप अब अपनी वोटर आईडी खुद भी अप्लाई कर सकते है जिसके लिए आपको इस पेज पर ऊपर जानकारी दी गयी है
प्रश्न : अपना वोटर आईडी कार्ड सर्च करे
उत्तर : सर्च करने हेतु https://electoralsearch.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाये और अपनी डिटेल भर कर सर्च कर ले
प्रश्न : क्या वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाई जा सकती है?