कब तक रहेगा हरियाणा में इंटरनेट बंद, रेल बंद ? किसान आंदोलन 2.0

किसान आंदोलन के चलते हरियाणावासियों समेत आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते हरियाणा में 7 जिलों में इंटरनेट पर पाबन्दी लगायी गयी है जिले पंजाब से जुड़े है वही यातायात भी ठप्प हो चुकी है रोको रेल के चलते पंजाब में भी राजपुरा के करीब रेल की पटरी पर हज़ारो किसानो ने धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे है ।

किसान आंदोलन के चलते 7 जिलों में इंटरनेट सुविधा को 17 फ़रवरी  तक बढ़ा दी गई है।हरियाणा के जिले जो पंजाब बॉर्डर से जुड़े है अम्बाला, सिरसा, फतेहबाद, जींद, कुरुक्षत्र, कैथल और हिसार में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी ये सुबिधा हालातों के अनुसार आगे भी बंद रह सकती है लगातार अपडेट के लिए जुड़े रहे

रेल बंद – राजपुरा, बठिंडा समेत कई जगह

किसान संगठनों द्वारा अपना प्रदर्शन के लिए पंजाब में कई जगह पर धरना देकर रेल बंद कर दी गयी है जिससे कई ट्रैन का रूट डाइवर्ट करना पड़ा है और कई ट्रैन को कैंसिल किया गया है जिससे आम जनता को रेल सुविधा के लिए भी धरना ख़त्म होने का इंतजार करना पड़ेगा ।

यातायात पर ट्रैफिक एडवाइजरी

हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी,किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान के चलते हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में आमजन की सुविधा के लिए समय-समय पर रूट डायवर्जन के बारे में जानकारी सांझा की जा रही है जिसका इस्तेमाल करते हुए आमजन अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकता है।

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्री पंचकूला, बरवाला, बराड़ा, लाडवा, पिपली के रास्ते अथवा पंचकूला, बरवाला, यमुनानगर (एनएच-344) लाडवा, इंद्री, करनाल होते हुए सोनीपत, केएमपी मार्ग से गुरुग्राम होते हुए दिल्ली पहुंच सकते हैं। दिल्ली से चंडीगढ़ आने के लिए भी यात्री इन्हीं रूटों का इस्तेमाल करें। आमजन यात्रा के लिए टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर का प्रयोग ना करे। प्रदेश में अन्य स्थानों पर सभी मार्ग खुले हुए हैं और यातायात की स्थिति सामान्य है।

“उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से हिसार फतेहाबाद, सिरसा जाने वाले यात्री पंचकूला,बरवाला, बराड़ा, लाडवा, कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना होते हुए अपने गंतव्य स्थन पर पहुंचे। सिरसा, फतेहाबाद और हिसार से चंडीगढ़ आने के लिए भी इसी मार्ग का इस्तेमाल करे।

आमजन किसी भी असहज परिस्थिति में डायल-112  पर संपर्क करें। हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि वे अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचे।

 

 

Leave a comment