आज रात 28-29 की रात के बीच लगेगा चन्द्रगहण जानिए कब से कब तक रहेगा चन्द्रग्रहण और क्या करना चाहिए इस काल में और चन्द्रग्रहण का दोष से कैसे बचे
पुरे भारत में चन्द्रग्रहण 28-29 की रात को लगने वाला है जो रात 01:05 बजे से शुरू होगा और देर रात 2:24 तक रहेगा यानी एक घंटा बीस मिनट तक चन्द्रग्रहण लगेगा ये साल 2023 का लगने वाला अंतिम चन्द्रग्रहण है
चन्द्रग्रहण से पहले सूतक कब से लगेगा ?
चन्द्रग्रहण लगने से पहले करीब 9-9.30 घंटे सूतक लग जायेगा जिसमे सभी मंदिरो के कपाट भी 28 तारिक़ की शाम 4 बजे से बंद कर दिए जायेगा और इसी बीच आज के शरद पूर्णिमा के त्यौहार को भी नहीं मनाया जायेगा और ग्रहण समाप्ति के बाद रविवार सुबह को सभी धार्मिक कार्य किया जा सकेगे और सुबह ही मंदिरो के कपट भी खुलेंगे ।
कहा कहा रहेगा चन्द्रग्रहण का प्रभाव ?
भारत समेत कई देशो में चन्द्रग्रहण लगेगा जिसमे एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका महाद्वीप में प्रभाव रहेगा और छाया दिखेगी ये साल 2023 का अंतिम चन्द्रग्रहण है इसके बाद चन्द्रग्रहण रात में 17-18 सितंबर 2024 को लगेगा ।
शरद पूर्णिमा पर चन्द्रग्रहण क्या है इसका सम्बन्ध ?
शरद पूर्णिमा की रात को लगने वाला ये चन्द्रग्रहण 18 बाद लगा है इसी दिन शरद पूर्णिमा पर पिछले चन्द्रग्रहण 2005 में लगा था जिसका मुख्या अश्वनी नक्षत्र और मेष राशि वालो पर प्रभाव पड़ा था । इससे अलग इसका मुख्या प्रभाव पूर्व में स्थित राज्यों पर जयदा दिखेगा ।
क्या करना चाहिए चन्द्रग्रहण के समय ?
चन्द्रग्रहण का प्रभाव कई राशियों के जातको पर पड़ता है तो उस प्रभाव से बचने के लिए आप सभी को विधि के हिसाब से मंत्र का जाप करना चाहिए क्योकि धार्मिक ग्रंथो के अनुसार सूतक काल में कोई भी धार्मिक कार्य नहीं करना चाहिए जो सूतक काल चन्द्रग्रहण लगने से 9:30 घंटे पहले लग गया है जिसके अनुसार शाम 4 बजे के बाद कोई भी धार्मिक कराया नहीं करना चाहिए ।
इससे अलग ये सब नहीं करना चाहिए
- चन्द्रग्रहण के समय किसी की भगवान या देवी देवतो को नहीं छूना चाहिए
- गर्भवती महिलाओ को घर से बाहर नहीं जाना चाहिए क्योकि ग्रहण की परछाई का होने वाले बचे पर काफी प्रभाव पड़ सकता है ।
- इस समय कोई भी कटाई नहीं करनी चाहिए न सब्जी न कपड़ो की कटाई करनी चाहिए ।
- ग्रहण लगने के समय से पहले आपको खाने वाली सभी चीज़ों में आपको तुलसी या घास के पत्ते रखने चाहिए
- ग्रहण के दौरान पहने गए वस्त्र को आप गंगाजल paani में mila कर nahaye और साफ़ कपडे पहने
ग्रहण का असर
ग्रहण का असर आपको इस बार प्रशाशन और राजनीती में बदलाव के संकेत देते दिख रहा है
28-29 अक्टूबर की रात शुक्र और शनि greh को chod कर सभी greh aamne samne होंगे और इस स्थिति में देश के सीमा पर तनाव बढ़ने की आशंका है
चन्द्रग्रहण के समय ध्यान देने योग्य बातें :-
- चन्द्रग्रहण के समय केवल आप भजन कर सकते है लेकिन पूजा पाठ और धार्मिक कोई भी कार्य करना मना है
- चन्द्रग्रहण के समय विभिन्न ग्रहो की दृष्टि का प्रभाव पड़ता है जिससे आपकी आने वाली जिंदगी पर बहुत बुरा प्रभाव पद सकता है ।
- चन्द्रग्रहण के समय रात एक बजे ऐसे 2 बज कर 25 मिनट तक रहेगा । यही समय को सूतक काल रहेगा ।
जानिये क्या है शरद पूर्णिमा ? और क्या है शरद पूर्णिमा का महत्व
शरद पूर्णिमा का बहुत महत्व है इससे रास पूर्णिमा और कोजागिरी पूर्णिमा भी कहते है हिन्दू पंचांग के हिसाब से आश्विन माह के महीने की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते है ज्योतिषी के अनुसार इस माह में चन्द्रमाः 16 कलाओ से परिपूर्ण हो जाता है और इस दिन व्रत को कोजागर व्रत भी कहते है क्योकि इसी दिन भगवन कृष्ण महारास रचाया था ।
ये भी देखे