करवाचौथ पर महिलाओं के लिए मेहँदी के बेस्ट डिज़ाइन सिंपल अरेबिक ?

करवाचौथ स्पेशल मेहँदी डिज़ाइन जो सबको आये पसंद, करवाचौथ मेहँदी डिज़ाइन सिंपल से लेकर फैंसी डिज़ाइन तक ख्हूब महिलाओ को भा रही है। इस त्योहार में महिलाये साल में सबसे ज्यादा खर्च करते हुए सबसे सुंदर लगने के लिए विभिन्न विभिन्न फैंसी और नए ट्रेंड के कपड़े से लेकर मेहँदी, मेकअप और जेवरों की खरीददारी करती है ।

Mehndi karwachouth मेहँदी डिज़ाइन

mehndi design karwachouth special
mehndi design karwachouth स्पेशल 1
mehndi design karwachouth special
mehndi design karwachouth स्पेशल 2

मेहँदी के लिए साल 2023 में स्पेशल डिज़ाइन

मेहँदी के स्पेशल डिज़ाइन जो  आपके हाथ पर शोभा देंगे और सभी को पसंद आएंगे ये डिज़ाइन अच्छे डिज़ाइन है जिन्हे सिम्पल डिज़ाइन चाहिए उनके लिए निचे पेज में दिए गए है

 

 

Full Hands – पुरे हाथ  कोहनी तक मेहँदी डिज़ाइन

mehndi design karwachouth special 3
mehndi design karwachouth special 3
md4 by @henna_soul_by_sn
md4 by @henna_soul_by_sn

 

नयी नयी दुल्हन और पहले और दूसरे करवाचौथ के लिए स्पेशल ये डिज़ाइन सबके मन भायेगे और खास कर पिया को मन भायेगे अगर आपको अच्छे लगे तो शेयर करे- mehendi Design

 

 

 

करवाचौथ के लिए सिंपल डिज़ाइन

Simple mehendi design
Simple mehendi डिज़ाइन क्रेडिट @ fashionlif_mehndi/

 

 

इंस्टाग्राम मेहँदी डिज़ाइन के लिए आप इन्हे फॉलो कर सकते है 

Instagram mehendi design
Instagram mehendi design

 

कैसे लगाए मेहँदी हाथो और बालो पर ?

  • अगर आप बालो पर मेहँदी लगते है तो आपको मेहँदी लगाने से पहले अपना सर धोना पड़ेगा
  • और मेहँदी को सबाल सकने पर ही लगाए ताकि जो मेहँदी है अपना असर दिखा सके।
  • अगर आप हाथो पर मेहँदी लगा रहे है तो आप पहले अपने हाथो को अच्छे से साफ़ कर ले
  • उसके बाद अच्छे ब्रांड की मेहँदी लगाए और उसे थोड़ा सूखने दे उसके बाद आप निम्बू का इतेमाल कर के उसे गाड़ा कर सकते हो ।

मेहँदी को कितनी देर सकने देना चाहिए

मेहँदी को काम से कम 3 घण्टे तक सूखने देना चाहिए तभी वो रचती है ।

अरेबिक मेहँदी

अरेबिक मेहँदी एक मेहँदी की कला है जिसमे मेहँदी के डिज़ाइन में फूलो ( पुष्प,गुलाब) ज्यामितीय ,पट्टी, बोल्ड डिज़ाइन होते

है जो हमेशा महिलाओ को पसंद आते है इसीलिए अरेबिक मेहँदी को महिलाओ की सबसे बेस्ट मेहँदी बताते है

निचे दी गयी वीडियो में भी देख सकते है कैसे लगते है अरेबिक मेहँदी

मेहँदी लगते समय ध्यान देने योग्य बातें
  •  मेहँदी लगते समय ध्यान दे की आप काम से कम 2-3 घंटे मेहँदी लगे हुए हाथो का इस्तेमाल न करे
  • मेहँदी के रचने को सुहाग के प्यार को दर्शाया जाता है इसीलिए  इस बात का ध्यान रकलह्ते हुए अचे ब्रांड की मेहँदी ले  जिससे आपके करवाचौथ के प्यार में 4 चाँद और लग सके
  • मेहँदी के बेस्ट ब्रांड में नेहा, कोकिला, छाया समेत कई ब्रांड है जो बहुत पुराने समय से चलते आ रहे है
  • इनसे भी अलग आप मेहँदी लगाने के बाद निम्बू का प्रयोग करके मेहँदी को अच्छे से रचा सकते है ।
  • ये सब सिंपल और जरूरी है अगर रचती नहीं है है मेहँदी को देखे

मेहँदी को रचाने और डार्क करने के लिए करे ये दादी नानी वाले नुक्से ⇓

  • सबसे प्रचलित नुक्सा जो ऊपर भी बताया गया है निम्बू के रस को आप मेहँदी लगने के बाद धीरे धीरे रुई से लगाए
  • दूसरा तरीक़ा है नीलगिरि का तेल लगाए
  • तीसरा तरीक़ा है आप लॉन्ग के सहायता से लगाने के बाद गाढ़ा करे
  • मेहँदी लगने के बाद आप आपको 5-6 लॉन्ग को तवे पर पकाना है और उसके धुए को अपने मेहँदी लगे हाथो पर आये जिससे लॉन्ग के धुवे से आपकी मेहँदी गाढ़ी हो जाएगी ।और तभी mehendi Design   दिखेगा

ये भी देखे :-

करवाचौथ स्पेशल :- क्यों जरूरी है ये पवित्र दिन ?

करवाचौथ का दिन बहुत पवित्र मन जाता है ये तो व्रत पत्नी अपने पति के लिए रखती है जिनसे उनके पति को लम्बी उम्र का फल मिलता है धर्म के अनुसार बताये तो सटी ने अपने पति के लिए भगवान से भी लड़ गयी थी और अपने पति को दुबारा भगवान से प्राप्त किया था इसी आस्था को मानते हुए हिन्दू धर्म के अनुसार हिन्दू महिलाये अपने पति की लम्बी आयु के लिए सारा दिन उपवास करती है और रात को चाँद को देख कर अपने पति को छलनी में देखने के बाद ही अपना उपवास खोलती है इस उपवास के लिए महिलाये करवाचौथ से पहले कई दिनों से तयारिया चालु कर देती है जिनमे वे सूट से लेकर चप्पल नाख़ून और मेकअप से लेकर मेहँदी तक हर चीज़ का ध्यान रखते हुए अपने पति को समर्पियत करती है

आपका क्या विचार है कमेंट कर के बताये

Leave a comment