ICC वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने दिया ऑस्ट्रेलिया को 241 का टारगेट

आईसीसी वर्ल्डकप फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241  का टारगेट जितने के लिए चाहिए 241 रन। पहली पारी की शुरुवात काफी अछि रही लेकिन 10 ओवर 2 विकेट के नुक्सान पर में 80 रन बनाये उसके बाद लगातार विकेट गिरने पर भारत ने दवाबी  खेल में अगले 10-15 ओवर काफी धीमे खेले और लगातार पारी में पार्टनरशिप बनाते हुए पारी को सँभालते हुए कुल 240

ICC वर्ल्ड कप फाइनल 2023

भारत की पारी

शुरुवाती झटका शुभमन गिल के रूप में मिला जो सिर्फ 4 रन बनाके आउट हुए उसके बाद 76-2 पर दूसरी विकेट भारत के कप्तान रोहित शर्मा आउट हुए जो बहुत अच्छी पारी खेल रहे थे उन्होंने 31 गेंदों पर 47 रन बनाये उसके बाद आये नम्बर 4 पर बैटिंग करने श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 4 रन बनाके आउट हो गए यानि 81 रन  पर 3 विकेट  गिर  गए फिर उसके बाद विराट कोहली और राहुल ने पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया और अच्छी पारी खेलने के बाद विराट कोहली इनसाइड एज पर आउट हुए 148 पर चौथी विकट गिर गयी

उसके बाद रविंद्र जडेजा भी लम्बी पारी नहीं खेल सके जो 22 गेंदों पर 9 रन बना कर आउट हो गए उनका विकेट पतन 178-5 पर हुआ उनके बाद राहुलकऔर सूर्य कुमार यादव ने पारी को संभाला और स्कोर को  आगे ले गए

5 विकेट के बाद लगातार विकेट गिरते रहे और KL राहुल 66 रन बनाकर 203 पर 6 ठी विकेट के रूप में आउट हुए उसके बाद एक छोर पर सूर्य कुमार यादव खड़े रहे और दूसरी तरफ से विकेट पर गेंदबाजों ने छोर संभाला ।

स्कोर कार्ड देखे

S.noबैटर   
1रोहित शर्मा(C)4731
2शुभमन गिल47
3विराट कोहली5463
4श्रेयश अय्यर43
5केल राहुल (wc)66107
6सूर्यकुमार यादव827
7रविंद्र जडेजा922
8मोहम्मद शमी610
9जसप्रीत बुमराह13
10मोह्हमद सिराज9(*)8
11कुलदीप1018

 

विकेट पतन :-

30-1 (Shubman Gill, 4.2), 76-2 (Rohit Sharma, 9.4), 81-3 (Shreyas Iyer, 10.2), 148-4 (Virat Kohli, 28.3), 178-5 (Ravindra Jadeja, 35.5), 203-6 (KL Rahul, 41.3), 211-7 (Mohammed Shami, 43.4), 214-8 (Jasprit Bumrah, 44.5),226-9(Suryakumar yadav ,47.3)240-10 (Kuldeep Yadav, 50)

 

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 7 गेंदबाजों ने की जिनमे  मिचेल स्टार्क। पैट कम्मिंस, हजेलवुड, एडम ज़म्पा, ग्लेंन मैक्सवेल, ट्राविस हेड और मिचेल मार्स ने गेंदबाजी की जिन्होंने काफी अच्छी  गेंदबाजी करी

बॉलरओवरविकेटरन
1ट्रैविस हेड0204
2मिचेल मार्श0205
3ग्लेंन मैक्सवेल060135
4पैट कम्मिंस100234
5मिचेल स्टार्क100355
6एडम ज़म्पा100144
7जोश हाजेलवुड100260

 

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी काफी अच्छी रही इन्फॉर्म बैटर की टीम को बहुत कम स्कोर पर रोका कर अपनी गेम में पकड़ बनाई राखी ।

भारत ने कठिन स्थिति में 240 रन बनाये अब देखना है क्या ऑस्ट्रेलिया इस टारगेट को चेस  कर पायेगी या नहीं और भारत इस लो स्कोर  टारगेट को डिफेंड कर पायेगी या नहीं

 

लाइव स्कोर देखे – LIVE SCORE

 

ind vs aus final match icc world cup
ind vs aus final match icc world cup

 

 

Leave a comment