भारत पंहुचा वर्ल्ड कप फाइनल में सेमीफाइनल  मैच में कोहली ने बनाया 50 वा शतक

भारत सॉउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड  Icc world cup 2023 के लिए Qualify कर चुके है जिसके लिए अब सेमीफइनल मैच 15 और 16 नवंबर को होंगे

15 नवंबर को भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैण्ड को हरा कर भारत ने अपने फाइनल की राह बनायीं  और अब  16 तारीख को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल  का मुक़ाबला होगा जो टीम सेमीफाइनल  मैच जीतेगी वही टीम 19 तारीख को ICC WORLD कप 2023 फाइनल खेलेगी ।

2019 के वर्ल्डकप का लिया बदला न्यूज़ीलैण्ड को किया वर्ल्डकप से बाहर

पिछले मैच में जहा भारत का मुक़ाबला न्यूज़ीलैण्ड  के साथ था काफी टक्कर के मुक़ाबले में भारत ने 70 रन के मार्जिन से जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश किया बता दे आपको भारत न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल  मैच में सभी बैटर ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड को 398 का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 327 रन ही बना सकी

इस सेमीफइनल के जीत में सबसे बड़ा हाथ मोहम्मद शम्मी का रहा जिन्होंने 9.5 ओवर में 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी और भारत को फाइनल में पहुंचाया

 

विराट कोहली का 50वां  शतक :

भारत न्यूजीलैंड के हुए मैच जो 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में हुआ उसमे पहली पारी में विराट कोहली ने अपना ODI का 50 वा शतक लगाया और क्रिकेट के भगवन माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 49 शतक का रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया ।

50 century virat kohli icc world cup semifinal match
50 century virat kohli icc world cup semifinal match

क्या रही थी परफॉरमेंस

पहली पारी
बैटर रन गेंद 
रोहित शर्मा4129
शुभमन गिल (*)8066
विराट कोहली117113
श्रेयश अय्यर10570
केल राहुल (*)3920
सूर्यकुमार यादव0102
कुल स्कोर 3974 विकेट के साथ 50 ओवर में 

 

गेंदबाज ओवर रन 
बोल्ट1086
साउथी10100
सेंटनेर1051
लौकी फेर्गुसन0865
रचिन रविंद्र0760
ग्लेंन फिलिप्स0533
एक्स्ट्रा –  8(b 1, lb 1, w 6, nb 0, p 0)

 

 

दूसरी पारी  में
बैटर रन गेंद 
डिवॉन कोन्वय1315
रचिन रविंद्र1322
केन विलियम्सन6973
डेरिल मिचेल134119
टॉम लाथम0002
ग्लेंन फिलिप्स4133
मार्क चैपमैन0205
मिचेल सेंटनेर0910
टीम साउथी0910
ट्रेंट बोल्ट (*)0202
लौकी फेर्गुसन0603
कुल स्कोर 32710 विकेट के साथ 49.5 ओवर में 

 

गेंदबाज ओवर रन 
जसप्रीत बुमराह1064
मोह्हमद सिराज1078
मोहम्मद शमी1057
कुलदीप1056
रविंद्र जडेजा1063
एक्स्ट्रा –29 (b 4, lb 5, w 19, nb 1, p 0)

 

न्यू ज़ीलैण्ड से जीत के बाद अब 16 तारीख को होने वाले दूसरे सेमीफइनल मैच जिसमे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगी जिसका प्रसारण इसी पेज पर 2 बजे किया जायेगा

 

आपको क्या लगता है कोनसी टीम करेगी फाइनल में भारत से ICC वर्ल्ड कप में मुक़ाबला लेगी टक्कर ?

Leave a comment