टाटा समूह ने 19 साल के बाद पब्लिक के लिए आईपीओ (Initial public offering) लिस्टिंग की गयी थी जिनको कोई भी खरीद सकता था जिसके लिए 29 और 30 नवंबर को बम्पर शुरुवात होने वाली है जिसके लिए पुरे देश भर से करीब 74 लाख लोगो ने शेयर खरीदने के लिए अप्लाई किया है ।
TATA GROUP IPO 2023
टाटा के शेयर के लिए बेस अमाउंट 500 रूपए रखी गयी थी जो की बढ़कर 800 से 900 रूपए तक जाने की उम्मीद है इन् सब में 75 से 80% तक बढ़त होने की उम्मीद है ।
टाटा समूह द्वारा आखिरी IPO टाटा कंसल्टेंसी के लिए 2004 में किया गया था जिसके बाद अब 2023 में टाटा समूह द्वारा कोई IPO खोला गया है ।
19 सालो में बढ़ा टाटा समूह के कम्पनीज का वैल्यू भी देखे
पिछले सप्ताह लॉन्च हुए 5 आईपीओ में से टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ ने शेयर बाजार में महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षित किया और इसे सभी श्रेणियों के निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली, जिन्होंने 22-24 नवंबर के दौरान इश्यू आकार से 69.4 गुना अधिक खरीदारी की। गांधार ऑयल रिफाइनरी, इरेडा, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज और फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज पिछले सप्ताह के अन्य चार आईपीओ थे।
योग्य संस्थागत खरीदारों ने आवंटित कोटा से 203.41 गुना अधिक अभिदान प्राप्त कर बढ़त हासिल की, जो कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के बाद से सबसे अधिक है, जिसे इस साल जुलाई में क्यूआईबी श्रेणी में 220.69 गुना अभिदान मिलेगा
टाटा टेक्नोलॉजी के लिए 30 नवंबर को पूरी लिस्टिंग और शेयर की जानकारी दी जाएगी जिसके लिए टाटा टेक्नोलोजी के फेसबुक चैनल पर वर्चुअल लिसनिंग होगी ।
TATA IPO LISTING CEREMONY लिस्टिंग सेरेमनी की पूरी जानकारी – देखे