Election Result 2023: भारतीय जनता पार्टी ने जीता 4 में से 3 राज्यों को

विधान सभा चुनाव का रिजल्ट 03 दिसंबर 2023 को जारी किया गया जिसमे भाजपा पार्टी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपना जीत का परचम लहरा दिया वही तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की

राज्यपार्टी  
 BJPINCOther Party
छत्तीसगढ़ (90)5435 CGP-1
राजस्थान (199)11536BHRTADVSIP-3,BSP-2,IND-2
मध्यप्रदेश (230)16366BHRTADVSIP-1
BJPINCBHRS 
तेलंगाना (119)86439AIMIM-7,CPI-1

 

भारतीय  जनता पार्टी ने अपनी राजनितिक प्लान से 4 में से 3 राज्य में जीत हासिल की जिनमे सबसे बड़ा राज्य मध्यप्रदेश जिसमे शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना से काफी प्रभाव पड़ा और वही कांग्रेस के मुख्य नेता अशोक गहलोत के राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी ने अच्छी बढ़त के साथ 199 में से 115 सीट पर विजय हासिल की ।

 

कांग्रेस और बीजेपी का आपसी मुक़ाबला  :

4 राज्यों के चुनावी रिजल्ट के बाद  भारत की दो प्रमुख पार्टी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने विधानसभा इलेक्शन में सीटों पर कब्ज़ा करते हुए अलग अलग राज्यों में जीत भी हासिल की जिनमे भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुल 340 और कांग्रेस द्वारा कुल 234 सीटों पर विजय हासिल की ।

3 राज्यों में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने रही और भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपना विजय रथ चलाया वही कांग्रेस सिर्फ तेलंगाना में जीत हासिल कर सकी

विजय के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान :

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह PM मोदी के प्रति विश्वास, यह भाजपा के डबल इंजन सरकार के कार्यों की विजय है…यह भाजपा पर मध्य प्रदेश के साढ़े 9 करोड़ जनता का विश्वास है। मैं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं, यह उनकी विजय है। यह गरीबों, किसानों, नौजवानों, माताओं-बहनों की विजय है।”

 

कांग्रेस प्रभारी का बयानं

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने रिजल्ट के बाद दिए बयान :- “आज चार राज्यों के चुनाव के परिणाम आए हैं, हम जनाधार का सम्मान करते हैं… नतीजें निराशाजनक हैं लेकिन हम हताश नहीं हुए हैं… हार कर फिर खड़े होना बहादूर योद्धा का काम है, हमारे कार्यकर्ता बहादूर योद्धा हैं…

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इलेक्शन 2023 के रिजल्ट के बाद कहा की “तेलंगाना की जनता ने एक फैसला लिया है और हमें उसकी इज्जत करनी चाहिए। पिछले 10 सालों में KCR के नेतृत्व में तेलंगाना में विकास हुआ लेकिन हम जनता के फैसले की इज्जत करते हैं… 7 सीटों पर हमें जीत दिलाने के लिए मैं जनता का

 

मिजोरम का इलेक्शन का रिजल्ट ०4 नवंबर को जारी होगा

Leave a comment