Mizoram Election Results 2023: लाइव वोटिंग काउंट ZPM MNF पार्टी

मिजोरम असेंबली इलेक्शन 2023 के मतदान रिजल्ट में MNF और ZPM पार्टी में काफी टक्कर रहने वाली है वही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी समेत अन्य पार्टिया भी मतदान के काफी प्रभाव डालती दिखेगी जिनके लिए वोटिंग काउंट 04 दिसंबर सुबह 8 बजे से चालू हो जाएगी ।

Mizoram Assembly Election Results 2023

मिजोरम के मुख़्यमंत्री zoramthanga jo Mijo national front से है और haliya 2018 से 2023 तक Mukhyamantri  के पड़ा पर आसीन रहे है अब इस बार भी MNF और ZPM के आपस में काफी टक्कर रहने की उम्मीद है 

चुनाव पर प्रभाव :

वोटिंग से पहले हुए मिजोरम/ मणिपुर  क्षेत्र  में हुए दंगे इस वोटिंग रिजल्ट यानि मतदान गणना में काफी प्रभाव छोड़ सकते है जिसका पूरा असर रिजल्ट में दिखेगा जिसे आप देख पाएंगे

धार्मिक जनजाति का प्रभाव :

इस चुनाव में जनजाति का काफी प्रभाव रहेगा मिजोरम में kukie-s  और meitie-s जनजाति अपने दल के नेता को जितने के लिए काफी प्रयास रहेगा दोनों जनजाति अपना इक्का स्थापित करना चाहेगी जिसके लिए ये चुनाव दोनों जनजाति के लिए ही बहुत जरुरी रहेगा ।

8 बजे के बाद गणना चालू होगी 
PartiesTotal seatsSeats leading
Bharatiya Janata Party
402
Indian National Congress
1
Mizo National Front
10
Zoram People’s Movement
27

 

लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहे

रुझान :-

इस बार चुनावी रुझान से लगता है की ZPM की तरफ सत्ता की कुर्सी जा सकती है लेकिन असली परिणाम गणना के बाद ही आएगा

 

जैसे की रुझान दिए गए थे उसी हिसाब से ZPM ज़ोराम पीपल मूवमेंट ने 27 सीट्स जीतकर मिजोरम में अपना सत्ता हासिल की है ।

Leave a comment